नई दिल्ली, फरवरी 9 -- IPL के बाद अब दुनियाभर की टी20 लीग्स में भी मुंबई इंडियंस का वर्चस्व देखने को मिल रहा है। एमआई ने अपना 11वां टी20 खिताब SA20 लीग का चैंपियन बनकर जीत। दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर एमआई केपटाउन ने पहली बार SA20 लीग पर अपना कब्जा जमाया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस के कैबिनेट में एक और ट्रॉफी जुड़ चुकी है। बात एमआई की कामयाबी की करें तो 5 आईपीएल खिताब के अलावा यह फ्रेंचाइजी दो चैंपियंस लीग टी20 ट्रॉफी (2011, 2013), एक डब्ल्यूपीएल खिताब (2023), एक एमएलसी (2023) और एक आईएलटी20 (2024) ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी है। यह भी पढ़ें- शमी की निगाहें स्टार्क के विश्व रिकॉर्ड पर, दोहरा शतक पूरा कर रच सकते हैं इतिहास बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एमआई केपटाउन ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विके...