नई दिल्ली, मई 6 -- मुंबई इंडियंस शुरुआती लड़खड़ाहटों के बाद आईपीएल 2025 में जबरदस्त वापसी की है। मंगलवार को उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस से है और एमआई की कोशिश इसे जीतकर आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जाने की है। इस सीजन में मुंबई के शानदार प्रदर्शन में विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा का भी खास योगदान है। इस बीच मैच से पहले साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा ने वर्मा को एक मजेदार चैलेंज दे दिया था। चैलेंज ये कि अगर वह पिकलबॉल में उनसे जीत गए तो एक्टर मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनेगा। मुंबई इंडियंस ने इस चैलेंज और उसके नतीजे से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में विजय कहते दिख रहे हैं कि अगर तिलक वर्मा और उनके पार्टनर उन्हें और उनके पार्टनर को 'बेस्ट ऑफ थ्री' गेम में हरा देते हैं तो वह मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनेंगे। तिल...