नई दिल्ली, जून 4 -- मुंबई इंडियंस (एमआई) की 'आह' ने आईपीएल में एक बार फिर ट्रॉफी का सपना तोड़ने का काम किया है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े खुद इसकी गवाही दे रहे हैं। दरअसल, आईपीएल प्लेऑफ में जिस टीम ने भी एमआई को बाहर किया, वो कभी ट्रॉफी नहीं जीत सकी। इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में पांचवीं बार ऐसा हुआ है। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई को 20 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री की थी। हालांकि, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पीबीकेएस को खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों 6 रनों से हार झेलनी पड़ी। आरसीबी ने पहली पार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की और पंजाब टीम का खिताबी सूखा बरकरार रहा। बता दें की मुंबई को साल 2011 में आसीबी ने खिताबी दौड़ से बाहर किया था। आरसीबी ने तब क्वालीफायर-2 में एमआई क...