नई दिल्ली, मई 22 -- मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जारी सीजन में 4 मुकाबले कम खेले हैं लेकिन उन्होंने नौ मैचों में अपने प्रदर्शन के दम पर टीम के लिए कई जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ की है। सबा करीम ने जियोहॉटस्टार से कहा, ''मेरा मानना ​​है कि बुमराह की भूमिका बहुत बड़ी है। कई बार आंकड़े उनके वास्तविक प्रभाव को नहीं दर्शाते, उनका प्रभाव हमेशा स्पष्ट नहीं होता। लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन में होने से पूरे स्क्वॉड को मजबूती मिलती है। मुझे आज भी वह दृश्य याद है जब बुमराह टीम में वापस आए थे, कीरोन पोलार्ड ने उन्हें अपनी बाहों में उठा लिया था। य...