नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- 2020 में एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके बाद से हर साल ये सुनने को मिल रहा है कि एमएस धोनी इस साल तो पक्का आईपीएल से रिटायर हो जाएंगे, लेकिन ये बात हम पांच साल से सुनते आ रहे हैं। हालांकि, एमएस धोनी हैं कि वह खेलना जारी रखना चाहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके को वे 5 बार चैंपियन बना चुके हैं, लेकिन अब एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसमें एमएस धोनी मुंबई इंडियंस की किट पहने नजर आ रहे हैं। एमएस धोनी इंटरनेशनल रिटायरमेंट के बाद चेन्नई के लिए आईपीएल खेलते हैं और फिर गायब हो जाते हैं और अपने घुटने की चोट का ख्याल रखते हैं। वे टूर्नामेंट से एक महीने पहले चेन्नई जाकर प्रैक्टिस करते हैं और आईपीएल खेलने लगते हैं। हालांकि, 2026 के लिए अभी धोनी ने अपनी उपलब्धता जाहिर नहीं की है, लेकि...