टिहरी, दिसम्बर 17 -- टिहरी के एक और खिलाड़ी मयंक रावत विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में 6 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा बने हैं। उन्हें एमआई ने 30 लाख की बेस प्राइस में खरीदा है। अनकैप्ड प्लेयर के लिए यह अच्छी धनराशि है। इससे पहले टिहरी के ही देवप्रयाग ब्लॉक के सिलोड़ा गांव निवासी आयुष बडोनी भी बीते तीन संस्करण से आईपीएल में खेल रहे हैं। जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत गडोलिया की रेंगली तोक निवासी राम सिंह रावत के पुत्र युवा क्रिकेटर मयंक रावत का चयन आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस में हुआ है। मयंक अब रोहित शर्मा,सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गजों के साथ खेलते नजर आएंगे। गडोलिया के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्तम नेगी ने बताया कि मयंक की शिक्षा-दीक्षा दिल्ली में हुई है। उनक...