नई दिल्ली, अगस्त 5 -- - 7 अगस्त को अदालत सुनाएगी फैसला नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। मुंबई आतंकी हमलों (वर्ष 2008) के कथित मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने अदालत में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए निजी वकील रखने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने अदालत से अपने परिवार से बात करने की अनुमति मांगी थी। पटियाला हाउस स्थित विशेष एनआईए अदालत ने मंगलवार को इस याचिका पर एनआईए और जेल प्रशासन के जवाब मिलने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया। अब इस पर फैसला 7 अगस्त को सुनाया जाएगा। फिलहाल तहव्वुर राणा की पैरवी के लिए उन्हें कानूनी सहायता के तहत नियुक्त अधिवक्ता पीयूष सचदेवा उपलब्ध कराए गए हैं। इससे पहले एक अगस्त को अदालत ने राणा द्वारा जेल में नियमित रूप से अपने परिवार से फोन पर बात करने की सुविधा संबंधी याचिका को निपटाया था। जेल प्रशासन द्वारा उस सुविधा से इनकार...