पटना, जुलाई 4 -- पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे को चैलेंज किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए पप्पू यादव ने लिखा कि 'महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर राज ठाकरे के लोग हमला कर रहे हैं, मैंने राज ठाकरे को चैलेंज किया है, वो यह गुंडागर्दी बंद करें, अन्यथा मैं मुंबई आकर उनकी सारी हेकड़ी निकाल दूंगा। पप्पू यादव ने इस मामले पर बीजेपी को भी लपेटे में लिया है। पूर्णिया सांसद ने आगे लिखा कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में गलती से उद्धव ठाकरे जी का नाम ले लिया है। मैं उनका दिल से सम्मान करता हूं। राज ठाकरे बीजेपी के इशारे पर जो गुंडई कर रहे हैं, वह नहीं चलने देंगे। हर प्रदेश की क्षेत्रीयता का सम्मान है, लेकिन उसके नाम पर हमारे बिहार के लोगों पर वार करेगा...