नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- मुंबई पुलिस ने पश्चिमी उपनगर स्थित एक मस्जिद में लाउडस्पीकर से अजान देने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर मस्जिद के ट्रस्टी शाहनवाज खान और माहिम के वानजेवाड़ी इलाके की एक मस्जिद में सुबह अजान देने वाले मुअज्जिन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल को लाउडस्पीकर से अजान देने का एक वीडियो मिला था, और पूछताछ करने पर मुअज्जिन से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (लोक सेवक के आदेश की अवहेलना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...