प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट न मिलने की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। रेलवे के नए नियम के तहत जैसे ही किसी ट्रेन की वेटिंग लिस्ट 25 प्रतिशत हो जाती है, उसके बाद उस ट्रेन में रिग्रेट का संदेश दिखने लगता है, यानी अब वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं होता। इसका सीधा असर प्रयागराज से मुंबई, सूरत, पुणे, दिल्ली और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने राहत भरी पहल की है। प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि मुंबई, सूरत, पुणे, अहमदाबाद और दिल्ली के लिए हर सप्ताह एक विशेष ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मांग और भीड़ को देखते हुए...