प्रयागराज, जून 25 -- क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति सत्र 2024 -26 की प्रथम बैठक एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी की अध्यक्षता में बुधवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुई। यात्रियों की सुविधा के लिए सांसद, विधायकों और सदस्यों ने प्रयागराज से मुंबई, पुणे और बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग की। जाम से निजात दिलाने के लिए रेल ओवरब्रिज बनाने की मांग की। इस दौरान निरंजन डॉट पुल के नीचे लगने वाला पानी का मुद्दा भी उठाया गया। सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने रामबाग, झूंसी, प्रयागराज संगम स्टेशन को उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत किए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने मुंबई दुरंतो को प्रतिदिन चलाने, प्रयागराज-अहमदाबाद एक्सप्रेस से तीन दिन और प्रयागराज, अयोध्या, काशी को जोड़ने वाली ट्रेन चलाए जाने एवं सूबेदारगंज स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज ...