नई दिल्ली, मई 18 -- भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन सबसे बड़ी चिंता होती है कि चार्जिंग कहां से करेंगे? अब TATA.ev इस सवाल का सॉल्यूशन लेकर आई है। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता TATA.ev ने आज अपने पहले 10 हाई-स्पीड मेगाचार्जर्स लॉन्च कर दिए हैं। अब EV से लंबी दूरी की यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और भरोसेमंद होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- धड़ल्ले से बिकने वाली इस नंबर-1 SUV पर Rs.42,000 की छूट, कीमत Rs.8.70 लाख से कमक्या है ये मेगाचार्जर? मेगाचार्जर दरअसल ऐसे चार्जिंग स्टेशन हैं, जो आपकी गाड़ी को बहुत तेजी से चार्ज कर सकते हैं। यानी अब रुकने पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उदाहरण के लिए, वडोदरा में लगे 400 किलोवॉट के मेगाचार्जर से सिर्फ 15 मिनट में 150 किलोमीट...