भागलपुर, अप्रैल 19 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र की वार्ड संख्या 37 के मुंदीचक एनसी चटर्जी लेन में बुडको की लापरवाही से इन दिनों स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जलापूर्ति पाइपलाइन कार्य के दौरान जगह-जगह चैंबर बनाकर ढक्कन लगाए गए हैं, लेकिन एक साल भी नहीं बीता और ये ढक्कन टूटने लगे हैं। सड़कों पर अब ये चैंबर जानलेवा गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों में हादसे का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने खुद ही सुरक्षा के लिए गड्ढों के पास लाल झंडे लगा दिए हैं, ताकि कोई हादसा न हो। स्थानीय दुकानदार राजेश शर्मा ने बताया बीते 20 दिनों से यह ढक्कन टूटा हुआ है। कभी टोटो तो कभी कार इस गड्ढे में गिर चुकी है। कोई हादसे का शिकार न हो, इसलिए मैंने लकड़ी के सहारे लाल झंडे लगा दिए हैं।...