मुरादाबाद, फरवरी 13 -- नगर एम आई हाउस में संपन्न एक सादा समारोह में रमजान में पढ़ी जाने वाली तरावी की नमाज़ के बाद नमाजियों को सुनाने के लिए मरहूम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान एडवोकेट द्वारा संकलित की गई कुरान की मुख्य आयतों के तर्जुमा पर आधारित किताब मुंतखब तर्जुमा कंजुल ईमान फी तर्जुमा तुल कुरान के नवीन हिंदी उर्दू संस्करण का विमोचन मुख्य अतिथि उलेमा मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ मियां किछौछवी के हाथों सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बिलारी नगर और आसपास के कई आलिमों समेत कई लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि मोहम्मद अशरफ मियां कछौछवी ने कहा कि कुरान बहुत बड़ी किताब है और उसके तर्जुमा से खास बातों का खास तरीके से संकलित कर तरावी की नमाज के बाद लोगों को सुनाने के लिए एक छोटी किताब में बदलने मरहूम विधायक मोहम्मद इरफान का यह प्रय...