भभुआ, सितम्बर 26 -- पंवरा पहाड़ी पर पुलिस, स्काउट, समिति के कार्यकर्ता करा रहे थे भक्तों को दर्शन बोले ज्योतिषाचार्य, उपासना करने से साधक अलौकिक तेज की प्राप्ति करता है (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। नवरात्र के पांचवें दिन शुक्रवार को मुंडेश्वरी धाम सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिनों में भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। मां की पूजा-अर्चना करने के लिए शहर के बड़ी देवी मंदिर, देवी मंदिर, मुंडेश्वरी मंदिर, हरसुब्रह्म मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी थी। शहर के पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की संध्या आरती के समय भी महिला-पुरुष भक्तों की भीड़ देखी गई। मां के जयकारा से मैदानी भाग से लेकर कैमूर पहाड़ी का इलाका गुंजायन हो रहा था। ज्योतिषाचार्य पंडित वागीश्वरी प्रसाद द्विवेदी बताते हैं कि मां दुर्गा की उपासना करने ...