भभुआ, सितम्बर 29 -- भगवानपुर। शारदीय नवरात्र मेला के दौरान मुंडेश्वरी धाम में वन विभाग के एक सिपाही और बैरियर पर तैनात दारोगा के बीच हाथापाईं की चर्चा तेज है। हालांकि इस मामले में किसी पक्ष की ओर से थाने में आवेदन देने की पुष्टि नहीं हो सकी है। धार्मिक न्यास पर्षद के कर्मियों ने बताया है कि इस घटना के कारण मेले के दौरान सड़क मार्ग से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हुई। इस संबंध में पूछने पर वन विभाग के रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें भी रविवार को जाने से रोका जा रहा था। उन्होंने कहा कि मंदिर भले पुरातत्व विभाग का है, लेकिन पहाड़ी वन विभाग की है। उसपर जाने से रोकने का किसी का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। श्रद्धालुओं का कहना है कि मुंडेश्वरी धाम में शारदीय नवरात्र मेला में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी विभागों को सहयोग करना चाहिए...