भभुआ, जुलाई 11 -- मेला परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया गया है पेयजल, शौचालय, प्रकाश, सुरक्षा, पार्किंग, मेडिकल टीम का प्रबंध हवन कुंड, नारियल बली व बाल मुंडन स्थल के पास काफी दिखे श्रद्धालु आरती व शृंगार के बाद खुला मंदिर का द्वार, बारी-बारी से किए दर्शन-पूजन (पेज चार की लीड खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। देश के अतिप्राचीन मंदिरों में शामिल मां मुंडेश्वरी धाम में शुक्रवार से श्रावणी मेला शुरू हुआ। मेले की शुरुआत मंदिर के गर्भगृह में स्थित चतुर्मुखी शिवलिंग पर पुजारी मुकेश के रूद्राभिषेक के साथ की गई। चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव, मां मुंडेश्वरी और भगवान गर्णश का शृंगार रंग-बिरंगे फूलों और मालाओं से किया गया। इसके लिए बनारस से फूल व माला मंगाई गई थी। मंदिर को भी फूल-पत्तियों से सजाया गया है। सावन के पहले दिन पंवरा पहाड़ी हर-हर महा...