भभुआ, मार्च 3 -- जिस स्थल पर शुरू किया निर्माण वहां अब दिख रही घास, पेड़ व झाड़ी तत्कालीन सांसद मीरा कुमार के मद से मद से बनाया जा रहा था आश्रम (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुंडेश्वरी धाम में वृद्धाश्रम भवन निर्माण का शुरू किया काम दो दशक बाद भी पूरा नहीं हो सका। इसका निर्माण तत्कालीन सांसद मीरा कुमार की सांसद निधि से शुरू किया गया। लेकिन, भवन का निर्माण अधूरा किन कारणों से रह गया, इसके बारे कोई बता नहीं पा रहे हैं। लेकिन, स्थानीय लोगों ने बताया कि इस भवन का निर्माण 5 लाख रुपयों की लागत से शुरू हुआ था। चहारदीवारी का निर्माण हुआ। लेकिन, वर्तमान स्थिति यह है कि इसके परिसर में घास, पेड़, झाड़ी उग गए हैं, जिसमें विषैले जीव-जंतु निवास कर रहे हैं। मुंडेश्वरी के पास रहनेवाले वृद्ध दयाशंकर पांडेय बताते हैं कि उनके इलाके में वैसे कई वृद...