भभुआ, अप्रैल 28 -- जो जगह कई दिनों से हो रही थी गुलजार, वहां दिख रहा है सन्नाटा कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई करने के लिए मजदूरों को लगाया (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मां मुंडेश्वरी धाम में आयोजित दो दिवसीय मुंडेश्वरी महोत्सव रविवार की रात संपन्न हो गया। कलाकार व अतिथि लौट गए हैं। महोत्सव को लेकर जो जगह कइ दिनों से गुलजार हो रही थी, वहां पर सोमवार को सन्नाटा दिखा। अब उस स्थल की साफ-सफाई कराई जा रही है। इस काम में मजदूरों को लगाया गया है। महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन एवं धार्मिक न्यास समिति द्वारा कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। संबंधित विभाग के अधिकारी बैरिकेडिंग, पंडाल का निर्माण, रंगमंच की सजावट व परिसर की साफ-सफाई तथा रंग-रोगन में जुटे थे। महोत्सव को लेकर प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल के आसपास लगी दुकानों को खा...