भभुआ, फरवरी 7 -- पुरातत्व विभाग के बिहार सर्किल के अधीक्षक ने 28 नवंबर को मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद कर्मियों को दिया था निर्देश मंदिर की मजबूती के लिए भी पुरातत्व विभाग ने शुरू कराया है काम पुरातत्व विभाग के अफसरों की टीम ने मुंडेश्वरी का किया था निरीक्षण (सर के ध्यानार्थ/पेज चार की बॉटम खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। देश के अतिप्राचीन मंदिरों में शामिल विख्यात भगवानपुर प्रखंड की रामगढ़ पंचायत की पंवरा पहाड़ी पर स्थित माता मुंडेश्वरी मंदिर परिसर में बिखरी मूर्तियों को सहेजने का काम शुक्रवार से शुरू किया गया। मंदिर परिसर के यत्र-तत्र सैकड़ों प्राचीन छोटी-छोटी मूर्तियां बिखरी पड़ी हैं। पुरातत्व विभाग के बिहार सर्किल के अधीक्षक डॉ. सुमित नयन 28 नवंबर को विभागीय अधिकारियों के साथ मां मुंडेश्वरी मंदिर की स्थिति का जायजा लेने आए थे। निरीक्ष...