भभुआ, जुलाई 8 -- रंग-बिरंगे फूल के पौधों, लाइट और मखमली घास करेगी आकर्षित नारियल बली स्थल को सड़क मार्ग से जोड़ने का किया जाएगा काम (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। भगवानपुर प्रखंड की पंवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर परिसर में फव्वारा पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके परिसर में रंग-बिरंगे फूल के पौधे, लाइट, मखमली घास रोपी जाएगी। आसपास में पौधरोपण भी किया जाएगा। पहाड़ी पर पाइप के माध्यम से पानी का प्रबंध किया गया है। इसलिए फाव्वारा पार्क बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसकी जानकारी मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर समिति के अधिकारियों व सदस्यों के अलावा जिला पदाधिकारी से विचार-विमर्श किया जाएगा। यहां शारदीय व चैत नवरात्र, सावन मास में भव्य मेला लगता है, ज...