भभुआ, जून 24 -- (पेज चार सिंगल) भगवानपुर। प्रखंड की पवरा पहाड़ी स्थित देश के प्राचीनतम मां मुंडेश्वरी मंदिर की छत से इस वर्ष बारिश का पानी नहीं टपकेगा। क्योंकि पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर की छत और दीवार की दरार को केमिकल और मसाले से भरने का काम किया जा रहा है। धार्मिक न्यास समिति के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि मुंडेश्वरी मंदिर की छत से पहले बारिश होने पर पानी टपकने लगता था, जिससे मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन करने में परेशानी होती थी। मंदिर के अंदर भी दीवार में दरार हो गई थी, जिसे अब केमिकल और मसाला से भरने का काम किया जा रहा है। यह काम पुरातत्व विभाग के इंजीनियर और गार्ड की देखरेख में किया जा रहा है। ददरा व भैरवपुर में लगाया गया शिविर भगवानपुर। एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा देने के लिए दस्तावे...