भभुआ, जून 23 -- (पेज तीन) भभुआ। मुंडेश्वरी पावर ग्रिड के उपकेंद्र में 132 केवीए मेंं मरम्मत कार्य को लेकर मंगलवार एवं बुधवार की सुबह 9:00 से शाम के 4:00 तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान भगवानपुर बाजार, मुंडेश्वरी के आसपास के उपभोक्ता एवं खजुरा पावर हाउस से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल सकेगी। इसकी जानकारी सहायक विद्युत अभियंता आशुतोष कुमार एवं मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि मरम्मत कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में उपभोक्ता सुबह 9:00 बजे से पहले अपने जरूरी कार्यों को पूरा कर लें, ताकि बिजली नहीं रहने पर उन्हें दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि टंकी में पानी भरने, बैट्री चार्ज करने व अन्य काम कर लेना चाहिए। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली दी जाएगी। मारपीट में पांच महिला सहित नौ लोग घ...