भभुआ, मार्च 8 -- भगवानपुर। प्रखंड के मुंडेश्वरी धाम स्थित मंदिर परिसर में प्राचीन अवशेषों को हटाने और सजाने के दौरान पत्थर का बना एक बड़ा कोठिलानुमा पात्र मिला है। पुरातत्व विभाग के कर्मी बबलू तिवारी ने बताया कि यह अवशेषों के बीच दबा था, जो प्राचीन पात्र है। मंदिर के गर्भगृह में माता रानी की मूर्ति के पास रखे पत्थर इसी तरह के पात्र के समान दिख रहा है। विभाग ने इस परिसर की खुदाई कराने पर विचार कर रहा है। फोटो- 07 मार्च भभुआ- 13 कैप्शन- मुंडेश्वरी मंदिर परिसर में पत्थरों के पुराने अवशेष हटाने के दौरान मिला प्राचीन पत्थर का कोठिलानुमा पात्र। बिंद विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान की बैठक भगवानपुर। मुंडेश्वरी बाजार में बिंद विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि उजारन मुसहर उर्फ मल्लु मुसहर व संचालन जिला ...