भभुआ, जुलाई 23 -- झाड़ी के कारण सामने से आनेवाले नहीं दिखते वाहन, हादसे की आशंका मुंडेश्वरी धाम में लगे श्रावणी मेला में रोजाना जा रहे हैं हजारों श्रद्धालु (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ में झाड़ियों व पेड़ की टहनियों के कारण श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी हो रही है। पसरी झाड़ियों व लटकी टहनियों की छंटाई नहीं कराए जाने से आने-जाने से सड़क पर कम जगह मिल रही है। सड़क की चौड़ाई कम होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वाहन भी मुश्किल से आ-जा रहे हैं। झाड़ी के कारण सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रह रही है। झाड़ियों की कंटीली टहनियों से बाइक चालकों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। रामगढ़ के बाइक चालक विनोद पांडेय ने बताया कि शाम में इस पथ से आने-जाने के ...