भभुआ, सितम्बर 21 -- (पेज चार की लीड खबर) मुंडेश्वरी धाम में आज से शुरू होगा नवरात्र मेला, तैयारी पूरी सीढ़ी व सड़क मार्ग की सफाई का कर लिया गया है काम पूरा, वीआईपी टेंट, कुर्सी, मेडिकल टीम का किया गया है प्रबंध पेयजल, प्रकाश, शौचालय, स्वच्छता, पार्किंग, विश्राम, आवागमन की रहेगी सुविधा दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जवान, वोलेंटियर रहेंगे तैनात, फूलों से सजेगा मंदिर भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होगा। इसी दिन से मुंडेश्वरी धाम परिसर में नौ दिवसीय मेला शुरू होगा। मेले में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु दर्शन-पूजन व मन्नत पूरी होने पर भार उतारने आते हैं। जिला प्रशासन व धार्मिक न्यास समिति ने इन श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्रकाश, शौचालय, स्वच्छता, पार्किंग, विश्राम, आवागमन, सुरक्...