भभुआ, नवम्बर 23 -- हर वर्ष बरसात होने पर उत्पन्न हो जाती है जलजमाव की समस्या श्रद्धालुओं व ग्रामीणों को आवागमन में झेलनी पड़ती है परेशानी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवादाता। प्रखंड के मुंडेश्वरी धाम चौक पर जलनिकासी की सुविधा नहीं है, जिससे हर वर्ष बरसात में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस कारण इस रास्ते से श्रद्धालुओं व विभिन्न गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। रामगढ़ पंचायत की सरपंच सीता देवी के प्रतिनिधि बनारसी पांडेय ने बताया कि मुंडेश्वरी चौक बाजार सड़क के किनारे नाली की व्यवस्था नहीं हो सकी है, जिससे दुकानों व बैंक के सामने गाड़े गए चापाकल का पानी चौक पर बहता है। इससे श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी होती है। जानकारों का कहना है कि मुंडेश्वरी बाजार का चौक रामगढ़ और पहाड़िया दो पंचायत क्षेत्र में पड़ता...