भभुआ, नवम्बर 20 -- पुलिस की ड्यूटी नहीं लगाने से सड़क व फुटपॉथ पर खड़ा कर रहे यात्री वाहन ठेला व जमीन पर दुकान लगा कर रहे कारोबार, जाम में फंसने पर होती है दिक्कत भगवानपुर, एक संवादाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर के मुंडेश्वरी चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग ग्रामीणों, व्यवसाइयों व श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही है। उनका कहना था कि इस चौक से होकर श्रद्धालु अतिप्राचीन मुंडेश्वरी मंदिर व चैनपुर के हरसुब्रह्म धाम में दर्शन-पूजन करने और पर्यटक मुंडेश्वरी पार्क, तेल्हाड़ कुंड, धरती माई, बख्तियार खान का मकबरा आदि जगहों पर पर्यटक जाते हैं। प्रखंड क्षेत्र में कई पिकनिक स्पॉट हैं। इन स्थलों पर लोग अपने परिजनों, मित्रों व रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने जाते हैं। मुंडेश्वरी में श्रावणी मेला, शारदीय व चैत नवरात्र मेला लगता है। इसमें भी दूसरे राज्यों...