गया, नवम्बर 25 -- प्रखंड के मुड़ेरा गांव में मंगलवार को श्रीराम-जानकी विवाहोत्सव मनाया गया। साथ ही बैकुंठवासी धरणीधराचार्य जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। कनौदी-मुड़ेरा मोड़ से श्रीराम-जानकी विवाह की झांकी निकली गई। रथ पर सवार भगवान श्रीराम, माता जानकी,भरत,लक्ष्मण सवार थे और हनुमानजी सारथी बने हुए थे। इसमें गांव के काफी संख्या में महिला, पुरुष, युवक, युवतियां व गांव के वृद्ध और बच्चे शामिल हुए, जो मुख्य सड़क से होते हुए गांव के गलियों से गुजरकर ठाकुरबाड़ी पहुंचे। इस बीच धार्मिक जयघोष से गांव का इलाका गूंजता रहा। ठाकुरबाड़ी में सराती के रूप में रहे गांव के कुछ लोगों ने भगवान श्रीराम और उनके झांकी रूपी बारातियों का भव्य स्वागत किया। स्थानीय निवासी सह शिक्षक माधवेन्द्र शर्मा ने बताया कि स्वामी पुरुर्षोत्तमाचार्य जी महाराज व अयोध्याधाम से आये प्र...