रांची, जून 30 -- रांची। हूल दिवस पर सोमवार को मुंडा सभा ने सिदो-कान्हू पार्क में शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर सभा के महासचिव बिलकन डांग, प्रभु सहाय सांगा, सोसन समद, आसियान सुरीन, जगरन्नाथ मुंडू, विश्वनाथ कांति, सुभाष कोनगाड़ी, पौलुस बूढ़, सोमरा होरो, दास तोनो मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...