धनबाद, सितम्बर 5 -- कतरास। रामकनाली ओपी क्षेत्र के एकेडब्ल्यूएमसी परियोजना में मां अम्बे आउटसोर्सिंग पैच के समीप मुंडा धौड़ा में शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे अचानक भू-धंसान हुआ। कई मवेशी और आधा दर्जन घर व खटाल जमींदोज। परिजनों में भगदड़। घर से सामान निकाल भागे। सूचना पाकर मौके पुलिस पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...