रांची, जुलाई 5 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। विधायक सुरेश बैठा के पहल पर लपरा पंचायत के हेसालौंग मुंडाटोली में शनिवार को नया ट्रांसफार्मर मिला। हेसालौंग मुंडा टोली में काफी समय से ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसके कारण ग्रामीण काफी समय से अंधेरे में थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कांग्रेस प्रखंड महासचिव शशि मुंडा को दिया, जिसके बाद शशि मुंडा ने प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक को इस समस्या से अवगत कराया। मोनू रजक ने बिजली की समस्या को लेकर विधायक सुरेश बैठा से बात किया और खराब ट्रांसफार्मर के जगह नया ट्रांसफार्मर दिलाने का आग्रह किया गया। विधायक सुरेश बैठा ने तुरंत पहल पर मुंडा टोली में नया ट्रांसफार्मर मिला। शनिवार को नए ट्रांसफार्मर का विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक और कांग्रेस प्रखंड महासचिव शशि मुंडा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। गांव में बिजली ...