चाईबासा, सितम्बर 8 -- गुवा । 8 सितंबर 1980 को हुए ऐतिहासिक गुवा गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में सोमवार को शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मुंडा-मानकी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्थल पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। शहादत दिवस के मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गुवा गोलीकांड सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के मजदूर आंदोलन का महत्वपूर्ण अध्याय है। शहीदों ने अपनी जान की बाजी लगाकर जल, जंगल और जमीन की रक्षा की लड़ाई को नई दिशा दी। आज उनके बलिदान को नमन करते हुए हमें उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी कारणवश उनका आगमन नहीं होगी। इस कार्यक्रम में शहीद परिवारों को भी सम्मानित कि...