मिर्जापुर, फरवरी 4 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सोमवार को सिकटा के मुरलिया पहाड़ पर स्थित मुंडलेश्वरी धाम तक भक्तों की सुविधा के लिए सीढ़ी निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। सिकटा की विधायक रिंकी कोल ने अखाड़ा के महाराज दिनेश वन के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लगभग 600 सीढ़ियों के निर्माण की आधारशिला रखा। मंदिर के पुजारी हृदयनारायण तिवारी ने बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व मुरलिया पहाड़ की 600 फीट ऊंची चोटी पर माता मुंडलेश्वरी की स्थापना की गई थी। तब से यहां भक्तों का लगातार आगमन होता रहा है, लेकिन मंदिर तक पहुंचने के लिए उचित मार्ग न होने के कारण श्रद्धालुओं को कठिनाई होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...