देहरादून, अक्टूबर 12 -- रुड़की। मुंडलाना-लंढौरा मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास बिजली का खंभा सड़क की ओर झुका है, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। इस खंभे पर हाई वोल्टेज तार लटके हैं और इसके नीचे से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि खंभा कई दिनों से झुका है, लेकिन बिजली विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। अगर जल्द इसे ठीक नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। इस पर एसडीओ गुलशन बुलानी का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...