रुडकी, दिसम्बर 17 -- मुंडलाना न्याय पंचायत में बुधवार को आयोजित जन-जन की सरकार, जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने 25 शिकायतें अधिकारियों के सामने रखी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ कर बीडीओ नारसन सुभाष सैनी ने ग्रामीणों को अभियान के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान गांव की सबसे गंभीर समस्या जलभराव सामने आई, जिस पर ग्रामीणों ने खुलकर अपनी पीड़ा अधिकारियों के सामने रखी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तालाबों पर लंबे समय से अतिक्रमण और सफाई नहीं होने के कारण पानी गली-मोहल्लों में भर जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...