प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुंडेरा मंडी में मंगलवार की देर शाम मामूली विवाद ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया। फल की आढ़त के सामने ठेले वाले से कहासुनी हुई और ठेले वाले ने आढ़ती दोनों भाइयों पर कढ़ाई का खौलता तेल फेंक दिया। इससे दोनों आढ़ती बुरी तरह झुलस गए, तो वहीं ठेला वाला भी आंशिक रूप से झुलस गया। धूमनगंज पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल फल व्यवसायी की तहरीर पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, मुंडेरा निवासी सूर्यांश सिंह का मुंडेरा मंडी में फल का थोक कारोबार है। उनकी आढ़त की दुकान के सामने ही उमेश नाम का युवक ठेले पर छोला-भटूरा बेचता है। उमेश मंगलवार शाम अचानक बारिश होने पर ठेले पर प्लास्टिक का तिरपाल बांधने लगा। इस पर सूर्यांश सिंह ने मना किया, तो दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। सूर्यां...