मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- जिले के गांव मुंडभर थाना भौराकला निवासी दरोगा राहुल बालियान का अलीगढ़ में सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद सोमवार को गांव में शव पहुंचने पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल मार्ग सड़क दुर्घटना में राहुल बालियान की मृत्यु हो गई थी। पुलिस के मुताबिक दरोगा अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से दुकान पर दही लेने जा रहे थे कि अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप उन्हें करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल दरोगा को आनन-फानन में कैलाश अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घ...