लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- पलियाकलां। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर ढाका में रविवार को दोपहर मुंडन संस्कार कराने आए लोगों में से एक अधेड़ नदी में नहाने के लिए उतरा और डूब गया। सोमवार सुबह उसका शव उतराता हुआ नदी में मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। लालपुर ढाका से मुंडन कराने के लिए शारदा नदी तटबंध पर लोग पहुंचे थे। उसी में 55 वर्षीय छत्रपाल पुत्र द्वारका प्रसाद नदी के किनारे कपड़ा निकाल कर नदी में नहाने लगे। इसी दौरान छत्रपाल गहरे पानी में चला गया और उसका कोई पता नहीं लगा सका। देर शाम तक आसपास के लोगों के साथ उसकी तलाश नाव से की गई लेकिन पता न चलने पर सभी वापस लौट आए और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भी अपने स्तर से गोताखोरों को लगाकर तलाश शुरू कराई लेकिन ...