लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना पलिया क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग अपने गांव के एक मुडंन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शारदानगर आया था। नदी के पास जाते ही बुजुर्ग का पैर फिसल गया। घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन बुजुर्ग का कहीं पता नहीं चला। घटना के अगले दिन सुबह घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर नदी में बुजुर्ग का शव पानी उतराता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पलिया क्षेत्र के गांव लालपुर ढाका निवासी 55 वर्षीय छत्रपाल रविवार को गांव के सज्जन के यहां बच्चे का मुंडन संस्कार कराने शारदनगर आए थे। बताते हैं कि इधर नदी के किनारे मुंडन संस्कार कार्यक्रम चल रहा था। उधर छत्रपाल टहलते-टहलते नदी के किनारे पर जा पहुंचे। नदी के किनारे से छत्रपाल का पांव फिसल गया...