अमरोहा, मई 31 -- ननिहाल में आए कक्षा तीन के छात्र की गंगा में डूब कर मौत हो गई। करीब तीन घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ। वह परिजन व ग्रामीणों के साथ एक बच्चे के मुंडन संस्कार के दौरान गंगा पर गया हुआ था। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव नरौदा निवासी होरीलाल का 10 वर्षीय बेटा अमित कुमार करीब 15 दिन पूर्व अपनी मां सुमन के साथ नाना चतर सिंह के यहां आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को चतर सिंह के परिवार के एक बालक का मुंडन संस्कार था। गांव व परिवार के तमाम लोग मुंडन संस्कार के लिए आदमपुर क्षेत्र के मुबारिजपुर गंगा घाट पर गए थे। इस दौरान स्नान के दौरान 10 वर्षीय अमित गंगा में डूब गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। गोताखोरों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद...