बलिया, मई 9 -- बलिया, संवाददाता। मुंडन संस्कार की भीड़ ने शुक्रवार को घंटो शहर की रफ्तार को रोके रखा। जाम में फंसे लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे। हालात सुधारने में जुटे ट्रैफिक पुलिस के जवानों को काफी देर तक परेशान होना पड़ा। ग्रामीण इलाकों से वाहनों पर सवार लोग तड़के ही मंगलगीत गाते हुए शहर में दाखिल होने लगे। गाड़ियों की भीड़ से सूर्योदय होते-होते महावीर घाट से सदर अस्पताल, जगदीशपुर चौराहा होते हुए ओवर ब्रिज तक जाम हो गया। इसके बाद वाहनों ने नीचे से गुजरने का प्रयास किया तो रेलवे क्रासिंग के कई बार बंद होने से चित्तू पांडेय चौराहा से टीडी कॉलेज चौराहा तक ओवर ब्रिज के दोनों तरफ जाम लग गया। वाहनों ने मिड्ढ़ी-काजीपुरा मार्ग का रुक किया तो उस पर भी जाम की स्थिति बन गयी। सुबह-सबेरे होने के चलते यातायात पुलिस के जवान भी काफी देर से पहुंच सके। उनके...