अमरोहा, नवम्बर 4 -- हसनपुर, संवाददाता। मुंडन संस्कार के दौरान गंगा घाट पर एक परिवार के लोगों से मारपीट के मामले में दो नामजद समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त की। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा निवासी जीतू पुत्र रोहदास के परिवार के बच्चे का रविवार दोपहर मुंडन संस्कार था। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के पूठ गंगा घाट पर बाइक तेज गति से निकालने को लेकर कई युवकों से उनका विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट हो गई। दूसरे गांव के करीब 15 युवकों ने जीतू के भाई जोगेश व उसके परिवार के सदस्यों को बुरी तरह पीट दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद महिलाओं ने बीच-बचाव का खासा प्रयास किया। आरोप है कि युवक तमंचों से लैस थे। आरोप...