बलिया, जून 5 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मुंडन संस्कार के दौरान गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया। इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए। दोनों गुटों के दो-दो लोगों को गंभीर चोटें आईं। खबर पाकर पहुंची पुलिस मामला शांत कराने के बाद कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले गयी। गंगा दशहरा पर स्नानार्थियों के साथ ही मुंडन संस्कार करने वालों की भीड़ क्षेत्र के हुकुमछपरा (गंगापुर) घाट पर उमड़ी थी। वहां पर बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सूअरहां निवासी श्रीभगवान यादव तथा हल्दी थाना क्षेत्र के बलिहार निवासी पिंकू राजभर के घर से बच्चों का मुंडन संस्कार करने लोग पहुंचे थे। इसमें दोनों के परिजनों, ग्रामीणों के साथ ही नाते-रिश्तेदार भी शामिल थे। ओहार की रस्म पूरी करने के बाद दोनों पक्षों के लोग स्थानीय चट्टी से करीब सौ मीटर पश्चिम ...