लखनऊ, नवम्बर 26 -- मेहनौन (गोंडा), संवाददाता। इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर गांव में मुंडन संस्कार कार्यक्रम के दौरान डांस कार्यक्रम में जमकर लाठी डंडे चले। डांस देखने आई भारी भीड़ की वजह से मुंडन संस्कार में बवाल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि हिन्दुस्तान किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रानीपुर गांव के रहने वाले राम सिंह वर्मा के यहां मुंडन कार्यक्रम में भोजन के साथ साथ डांस का भी कार्यक्रम का आयोजन था। डांस कार्यक्रम में पड़ोसी देश नेपाल की मशहूर डांसर माया मगर को बुलाया गया था। मशहूर डांसर के स्टेज पर आते ही वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। भोजपुरी गाने पर डांस के दौरान दर्शकों का मंच के आगे खड़े होने को लेकर कार्यक्रम आयोजक और दर्शकों के बीच बवाल शुरू हो गया। बवाल इतना बढ़ गया क...