नवादा, जुलाई 3 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। हिसुआ के ढाढर नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वह शौच के लिए नदी किनारे गया था, जहां फिसलकर नदी में डूब गया। घटना बुधवार सुबह की बताई गई है। घटना के बाद युवक की मौसी के घर पर उत्सवी माहौल गम में बदल गया। परिजन के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृत युवक सुजीत कुमार ऊर्फ लड्डू हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 का रहने वाला था। वह उपेंद्र चौधरी और सेमफुल देवी का पुत्र था। वह एक दिन पूर्व तुंगी चक स्थित अपनी मौसी के घर मुंडन समारोह में शामिल होने गया था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एएसआई बिजेंद्र सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर गए और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा गया। मृत युवक दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था और अविवाहित था। परिजन पोस्टमार्टम के बाद श...