दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा। नेहरा थाना क्षेत्र के रजवाड़ा भीरा टोल में शनिवार की सुबह पुरानी खुन्नस को लेकर दबंगों ने ननद-भौजाई को जमकर पीटा। जख्मी हालात में इलाज के लिए उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग भेज दिया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। जख्मियों की पहचान श्रवण पासवान की पत्नी माला देवी (33) और उनकी बहन कल्याणी कुमारी (18) के रूप में की गई है। माला देवी ने बताया कि तीन दिनों पहले उन्होंने बेटे का मुंडन किया था। इस मौके पर भूलवश कुछ लोगों को न्योता नहीं दिया जा सका था। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी को लेकर वे लोक आक्रोशित थे। उन्होंने बताया कि इसी के खुन्नस में शनिवार की सुबह 10-15 की संख्या में वे लोग उनके घर पहुंच गए। माला देवी ने बताया कि वे लोग गाली-गलौज कर...