गिरडीह, नवम्बर 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद नावासारी टोल के पास गुरुवार सुबह अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गया। इस दुर्घटना में ऑटो सवार महुआर के 55 वर्षीय रामचंद्र पासी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि काशीटांड़ गांव के रधिया देवी, दुलारी देवी, लट्टू महतो और टिंकू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जबकि चिकित्सीय जांच के बाद रामचंद्र पासी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में से रधिया देवी की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है। बताया जाता है कि काशीटांड़ गांव के मितन महतो के घर से मुंडन कार्यक्रम कराने के लिए ऑटो से लोग बुढ़ई जा रहे थे। ऑटो में लगभग 10 लोग सवार थे। काशीटांड़ से ऑटो निकलने के बाद बेंगाबाद मधुपुर एन एच पथ पर नावासारी टोल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया...