एटा, मई 17 -- औंछा मार्ग स्थित गांव करमचंद्रपुर के पास डीजे से लदा टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक सहित कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी सकीट पर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिसन कॉलेज रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया थाना मलावन के गांव बहादुरपुर निवासी छोटेलाल के बेटे का मुंडन कराने के लिए शनिवार को टाटा मैजिक से लोग महात्मा चमन ऋषि मंदिर औंछा जा रहे थे। सभी लोग अलग अलग वाहनों से औंछा जा रहे थे, जिसमें डीजे से लदी टाटा मैजिक भी शामिल थी, जिसमें करीब दर्जन भर लोग बैठे हुए थे। थाना सकीट के गांव करमचंद पुर के पास पहुंचे। वहीं पर मैजिक पलट गई। मोहित कुमार, संगीता, माया देवी, अमित कुमार, हिमांशु, विमलेश, रूम सिंह आदि सहित करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज रे...