बदायूं, अप्रैल 29 -- बदायूं के अलापुर में सड़क पर खड़ी स्कूटी हटाने को लेकर मुंडन कार्यक्रम से लौट रहीं ट्रैक्टर-ट्राली सवार महिलाओं से समुदाय विशेष के युवकों ने जमकर मारपीट और लूटपाट की। मारपीट में तीन महिलाएं घायल हो गईं। घटना के विरोध में नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम और बवाल की सूचना पर एसडीएम सदर और दातागंज सीओ सात थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल तीनों महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, पुलिस ने मारपीट करने वाले पांच लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद दोनों गांवों में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। अलापुर थाना क्षेत्र के सिमरिया के रहने वाले अंकित सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बेटे सुधांशु का मुंडन कराने परिजनों व अन्य लोगों के साथ...